रुड़की: आईआईटी रुड़की ने एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों के लिए कम लागत में फेस शील्ड विकसित की है. 3D प्रिटिंग के जरिए तैयार इस फेस शील्ड के जरिए डॉक्टर्स कोविड-19 से लड़ सकेंगे. आइसोलेशन वॉर्ड में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अन्य सुरक्षा उपकरणों के साथ ही इस शील्ड का उपयोग किया जा सकता है. फेस शील्ड का डिजाइन स्पेक्टेकल के प्रकार का है. इस शील्ड को बदलना बहुत आसान है, क्योंकि ट्रांसपैरेंट शीट उपयोग में आने वाली फ्रेम से बंधी नहीं होती है. शीट की लागत केवल 5 रुपए है और प्रति शील्ड के निर्माण की लागत 45 रुपए है. बड़े स्तर पर निर्माण करने पर प्रति शील्ड लागत केवल 25 रुपये आएगी.
एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि फ्रंटलाइन हेल्थकेयर पेशेवरों की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड विकसित करने के इस सराहनीय काम के लिए आईआईटी रुड़की को बधाई देना चाहूंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फेस शील्ड ना केवल हमारे संस्थान के बल्कि पूरे देश के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए उपयोगी साबित होगा.