उत्तराखंड

uttarakhand

अटल रैंकिंग में टॉप 10 में IIT रुड़की का कब्जा, नंबर वन बना मद्रास

By

Published : Aug 19, 2020, 8:18 PM IST

शोध के लिए आयोजित अटल रैंकिंग 2020 इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन में आईआईटी रुड़की टॉप 10 में शामिल हुई है. इस रैंकिंग में IT रुड़की ने 9 वां स्थान हासिल किया है.

roorkee
अटल रैंकिंग में टॉप 10 में IIT रुड़की ने किया कब्जा.

रुड़की:शिक्षा नगरी रुड़की के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने निकल कर आई है. जिसमें आईआईटी रुड़की देश की टॉप यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है. शोध के लिए आयोजित अटल रैंकिंग 2020 इंस्टीट्यूशन ऑफ इनोवेशन में आईआईटी रुड़की टॉप टेन में शामिल हुई है.

पढ़ें- आईआईटी रुड़की ने बनाया डिफॉगिंग सिस्टम, हादसों पर लगेगी लगाम

शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाला ARIIA नवाचार (Innovation) से संबंधित संकेतकों पर उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को व्यवस्थित रूप से रैंकिंग प्रदान करता है. जिसमें IIT रुड़की ने 9 वां स्थान हासिल किया है.

आपको बता दें आईआईटी रुड़की का इतिहास काफी पुराना है और आईआईटी रुड़की में आए दिन नए- नए शोध होते रहते हैं, जिसमें खेती पर्यावरण आपदा आदि शामिल हैं. वहीं, अटल रैंकिंग में आईआईटी रुड़की को किसानी और खेती पर किये शोधों के आधार पर टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है. वहीं, मद्रास आईआईटी इस रैंकिंग में नंबर वन पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details