रुड़कीःहरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में मलकपुर चुंगी के पास बीती देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आईआईटी रुड़की के कर्मचारी की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनोज निवासी राजपूताना रुड़की के रूप में हुई है. रुड़की पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.
सड़क हादसे में IIT रुड़की के कर्मचारी की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच - रुड़की क्राइम समाचार
आईआईटी रुड़की के कर्मचारी मनोज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. सोमवार देर रात अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी. मनोज कुमार आईआईटी रुड़की में बायोटेक डिपार्टमेंट में तैनात थे. पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय मनोज कुमार निवासी राजपूताना कोतवाली गंगनहर आईआईटी रुड़की में बायोटेक डिपार्टमेंट में कार्यरत थे. सोमवार देर रात वह किसी काम से मलकपुर चुंगी के पास गए थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग मनोज को रुड़की सिविल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में हैवान बना पति, पत्नी पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक
वहीं अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है.