उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

11 सितंबर को IIT रुड़की का दीक्षांत समारोह, छात्रों को मिलेगी 1804 डिग्रियां - 21st Convocation of IIT Roorkee

आईआईटी रुड़की में 21वां दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को शाम 4 बजे से वर्चुअली होगा. कोविड-19 के चलते छात्रों को उपाधियां भी उनके घर पर डाक द्वारा भेजी जाएंगी.

IIT Roorkee convocation
IIT रुड़की का दीक्षांत समारोह

By

Published : Sep 9, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:25 AM IST

रुड़की: कोरोना नियमों के तहत इस बार आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह वर्चुअल होगा. छात्रों को उपाधि डाक से उनके घर ही भेजी जाएगी. छात्र और आईआईटी प्रबंधन समेत मुख्य अतिथि वर्चुअल दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे, जिसकी तैयारियां आईआईटी द्वारा पूरी कर ली गई है. 11 सितंबर को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा, जिसमें 1804 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाएंगी.

आईआईटी रुड़की में 21वां दीक्षांत समारोह 11 सितंबर को शाम 4 बजे से वर्चुअल माध्यम से शुरू होगा. कोविड-19 के चलते छात्रों को उपाधियां भी उनके घर पर डाक द्वारा भेजी जाएंगी. खास बात ये है कि सभी छात्र दीक्षांत समारोह में वर्चुअल रूप से आईआईटी प्रबंधन के साथ जुड़ेंगे, जिसकी तैयारियां बड़े पैमाने पर हो चुकी हैं.

IIT रुड़की का दीक्षांत समारोह

ये भी पढ़ें:JEE मेंस परीक्षा पेपर लीक होने और UOU में नियुक्ति के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन

वहीं, इस बार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रदीप कुमार खोसला होंगे. जबकि कार्यक्रम के अध्यक्ष बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी होंगे. आईआईटी के डायरेक्टर प्रोफेसर एके चतुर्वेदी ने बताया कि 1804 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाएंगी. जिनमें 912 स्नातक, 685 स्नातकोत्तर और 207 डॉक्टरेट की डिग्रियां शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका यू-ट्यूब पर भी प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन डिएगो चांसलर प्रदीप कुमार खोसला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. उन्होंने सभी छात्र छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना भी की.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details