हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ का शाही स्नान चल रहा है. सोमवती अमावस्या के चलते हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शाही स्नान के मौके पर कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल व्यवस्थाओं का जायजा लेने हरकी पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी खास बातचीत की.
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि सोमवती अमावस्या पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान है. जो कि अब तक सकुशल चल रहा है. अभी तक तकरीबन 8 से 9 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. साथ ही संजय गुंज्याल ने बताया कि सुबह 10 बजे से अखाड़ों की ओर से पेशवाई के माध्यम से हरकी पैड़ी का रुख कर रहे हैं. जिसके लिए सुबह 8 से ही पूरे हरकी पैड़ी क्षेत्र को खाली करा दिया गया.