उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ को लेकर आईजी संजय गुंज्याल ने किया पुलिस लाइन का उद्घाटन

कुंभ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण पुलिस लाइन का आज विधिवत उद्घाटन किया गया. भल्ला कॉलेज स्टेडियम में कुंभ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण पुलिस लाइन का शुभारंभ किया गया.

पुलिस लाइन का उद्घाटन
पुलिस लाइन का उद्घाटन

By

Published : Feb 18, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 3:57 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए पुलिस के स्तर पर की जा रही तैयारियां, अब धरातल पर दिखनी शुरू हो गई हैं. भल्ला कॉलेज स्टेडियम में कुंभ मेले के लिए सबसे महत्वपूर्ण पुलिस लाइन का शुभारंभ किया गया. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पुलिस लाइन का उद्घाटन किया.

पुलिस लाइन का उद्घाटन

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि पुलिस के लिहाज से कुंभ मेले के संचालन में पुलिस लाइन केंद्र बिंदु की भूमिका निभाती है. कुंभ मेले में कुल नौ पुलिस लाइन बनाई जानी हैं. मेले के लिए जैसे-जैसे पुलिस फोर्स आएगी अन्य पुलिस लाइन भी बनायी जाएंगी. यहीं से मेले के लिए पुलिस बल और सभी संसाधन मुहैया कराए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:सतीश शर्मा के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर, उत्तराखंड से था गहरा लगाव

आईजी का कहना है कि 2010 के कुंभ में 32 थाने बनाए गए थे. इस बार कुछ संख्या कम की गई है. कुंभ मेले में कानून व्यवस्था संभालने के लिए 29 थाने और 36 पुलिस चौकियां बनाई जा रही हैं. गुंज्याल का कहना है कि कुंभ मेला सीमित होने के बावजूद भी बसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की काफी संख्या आई थी. इससे लगता है कि आने वाले स्नान पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आएगी और यह पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा.

इस बार राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले को सीमित किया जा रहा है. इसको लेकर मेला पुलिस द्वारा तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. जिससे कुंभ मेले के बड़े स्नान पर्व पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Last Updated : Feb 18, 2021, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details