हरिद्वार: महाकुंभ में चैत्र पूर्णिमा का अंतिम शाही स्नान प्रतीकात्मक रूप से किया गया. जिसके बाद कुंभ मेला पुलिस ने भी राहत की सांस ली. कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कुंभ के आखिरी शाही स्नान के सकुशल संपन्न होने पर सभी को शुभकामनाएं दी. कुंभ के आखिरी दिन सभी अखाड़ों के शाही स्नान के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी शाही स्नान किया.
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखाड़ों से प्रतीकात्मक रूप से स्नान करने की अपील की थी. जिसके बाद सभी अखाड़ों ने मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से शाही स्नान किया. शाही स्नान संपन्न होने के बाद कुंभ मेला पुलिस ने भी राहत की सांस ली. जिसके बाद कुंभ मेला आईजी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने गंगा स्नान किया.