उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच ऐसे मिलेगी हरिद्वार महाकुंभ में एंट्री - कोरोना में महाकुम्भ का स्वरुप

कोरोना संकट दूर नहीं होता है तो महाकुंभ पर स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा.

IG संजय गुंज्याल
IG संजय गुंज्याल

By

Published : Sep 26, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 5:23 PM IST

हरिद्वारःअगले साल हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ से पहले कोरोना संकट दूर नहीं होता है तो स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. इसके लिए पुलिस विभाग ने कुंभ के लिए पोर्टल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस अधिकारियों से मामले में सुझाव भी मांगे हैं.

आईजी संजय गुंज्याल ने चार जिलों के थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बात कर महाकुंभ की तैयारियों की चर्चा की. मेला प्रशासन के साथ पुलिस ने भी कुंभ में सुरक्षा व्यवस्थाओं और यातायात संचालन को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

पढ़ेंःबिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि थाना प्रभारियों से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर के कई सुझाव मांगे गए हैं. महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा, यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर पूरी तैयारियां कर रही है. ताकि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो.

Last Updated : Sep 26, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details