उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मशाला समिति के पदाधिकारियों संग IG कुंभ ने की बैठक, मेला पुलिस बनाएगी एप - kumbh mela administration

हरिद्वार में राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति और क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों ने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के साथ बैठक की. पदाधिकारियों ने मेला आईजी के साथ धर्मशालाओं और प्रबंधकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया.

haridwar
haridwar

By

Published : Nov 26, 2020, 12:08 PM IST

हरिद्वार:इस अवसर पर मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ 2021 के दृष्टिगत मेला पुलिस एक मोबाइल एप बनाने पर विचार कर रही है. जिसमें हरिद्वार के सभी आश्रमों, धर्मशालाओं और होटलों का डाटा रहेगा. कुंभ मेले में आने वाले यात्रियों को उसी एप पर अपनी सभी जानकारियां देनी होंगी.

संजय गुंज्याल ने समिति के सभी पदाधिकारियों से मेला काल में मेला पुलिस को सहयोग देने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार पुलिस के लिए टेंट बहुत सीमित मात्रा में लगाए जा रहे हैं. इस कारण धर्मशालाओं और आश्रमों के भी कमरे लिए जाएंगे जिसका भुगतान भी किया जाएगा. इस पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की. उन्होंने कहा कि कुछ पुरानी और जीर्ण-शीर्ण पड़ी धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार भी मेला पुलिस द्वारा किया जाएगा. जिन्हें मेला अवधि में पुलिस के प्रयोग हेतु लाया जाएगा.

राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा कि सभी धर्मशालाओं से जुड़े लोग मेला प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. सभी धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे और अग्नि शमन यंत्र लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हरिद्वार की सभी धर्मशालाएं पूर्व में भी सभी मेलों पर मेला पुलिस और मेला प्रशासन को सहयोग करती आई हैं जो जारी रहेगा.

पढ़ें:राजाजी नेशनल पार्क में कर्मचारियों की कमी, अधिकारी नहीं ले रहे सुध

वहीं राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि धर्मशाला प्रबंधक एसपीओ के रूप में भी मेला प्रशासन को पूर्णतः सहयोग करेंगे. मेला पुलिस और मेला प्रशासन के साथ मिलकर कुंभ मेले को संपन्न कराएंगे. उन्होंने बताया कि मेला आईजी के निर्देश पर शीघ्र ही हरिद्वार के सभी धर्मशाला प्रबंधकों की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें हरिद्वार की धर्मशालाओं से संबंधित कुंभ मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details