उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ 2021: कुंभ मेला आईजी ने साधु-संतों से की मुलाकात, सुरक्षा और भीड़ पुलिस के लिए चुनौती - हरिद्वार न्यूज

बैठक में हरिद्वार कुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर साधु-संतों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई.

हरिद्वार कुंभ 2021

By

Published : Oct 11, 2019, 8:47 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले 2021 के कुंभ में किसी तरह के कमी न रहे है इसलिए पुलिस और प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. आयोजन को सफल बनाने के लिए आलाधिकारी हरिद्वार के साधु-संतों के साथ बैठक कर रहे है. शनिवार को आईजी कुंभ संजय गुंज्याल हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने श्री जयराम आश्रम में अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी और तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों के अलावा अन्य साधु-संतो के साथ हरिद्वार कुंभ को लेकर विचार-विमर्श किया.

पढ़ें- 70 साल बाद शुरू हुई चारधाम छड़ी यात्रा, 1100 साल से चल रही ये अनूठी परपंरा

आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि पुरानी परंपराओं के अनुसार शाही स्नान की तरीखों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं का नवीनीकरण किया जाएगा. कुंभ मेले की चुनौतियों और स्थितियों को देखते हुए इस बार 40 सेक्टर और 40 थाने बनाए जाएंगे. इससे पहले कुंभ मेले में 32 सेक्टर और 32 थाने हुआ करते थे.

हरिद्वार कुंभ 2021 की तैयारी में जुटे अधिकारी.

पढ़ें- तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक, एम्स गेट पर दिखा विशालकाय हाथी

आईजी गुंज्याल के मुताबिक इस बार मेला क्षेत्र का विस्तारीकरण किया जाएगा. अखाड़े और छावनियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, गार्ड और अन्य दूसरी व्यवस्थाएं की जाएंगी. इसके लिए अलग से एसपीओ भी बनाई जाएगी. अखाड़ा परिषद से विचार-विमर्श करके कुंभ क्षेत्र का विस्तारीकरण किया जाएगा. हालांकि, कुंभ महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रण करना सबसे बड़ी चुनौती हुई.
पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

आईजी गुंज्याल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार मेले में पुलिस की संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार के स्तर से जो पैरामिलिट्री फोर्सेज भेजी जाती है. इस बार उनकी भी संख्या को बढ़ाया गया है. स्पेशल पुलिस ऑफिसर के रूप में सामाजिक संस्थाएं और अन्य दूसरे संगठन से भी मदद पुलिस अधिनियम के तहत ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details