लक्सर: हरिद्वार जिले में तमंचे की नोक पर महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. इनता ही नहीं आरोपी ने इस दौरान पीड़िता की कुछ फोटो भी खींची हैं, जिन्हें अब वो वायरल करने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है.
पीड़ित ने अपनी तहरीर में बताया कि गांव का एक युवक उसके पति का दोस्त है. एक दिन उसकी तबीयत खराब हो गई थी. इसीलिए उसे दवाई लेने लंढौरा जाना पड़ा था. महिला के घर पर कोई नहीं था तो पति का दोस्त उसे दवाई दिलवाने लंढौरा ले गया.
पढ़ें-SOG ने 2 घंटे में ही छुड़ा लिए बागेश्वर से अपहृत 2 बच्चे, CM ने की इनाम की घोषणा
दवाई दिलवाने के बाद आरोपी पीड़िता को अपने एक परिचित के कमरे पर ले गया, जहां उसने तमंचे की नोक पर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भी खींची और धमकी की यदि उसने ये बात अपने पति को बताई तो वो उसकी फोटो वायरल कर देगा. ये पूरा वाकया इसी साल 14 अप्रैल का है.
पीड़िता ने डर के मारे ये बात किसी को नहीं बताई है. हालांकि कुछ दिनों पहले आरोपी एक बार फिर पीड़िता के घर आया और उसके साथ जबरदस्ती की और फिर से धमकी देकर चला गया. इस बार आरोपी ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी.
पढ़ें-नवविवाहिता ने की आत्महत्या, इसी साल जून में फौजी से किया था प्रेम विवाह
पीड़िता का पति जब घर आया तो उसने पूरी कहानी उसे बताई. इसके बाद महिला परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. इस मामले में लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि महिला की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी का नाम गुलबहार है.