हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आखिरकार शुक्रवार को सिडकुल थाना पुलिस (Sidcul thana police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि बीती 3 मई की रात पथरी क्षेत्र की रहने वाली राजेश देवी ने सिडकुल थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी छोटी बहन का विवाह सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले कुंवर पाल से 4 साल पहले हुआ था. वहीं, उसकी बहन के कोई संतान न होने के कारण बीते कई सालों से उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता आ रहा है. महिला ने बताया कि 3 मई को भी उसकी बहन के साथ मारपीट हुई और बाद में उसका गला घोट कर हत्या कर दी गई.