उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संतान न होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी सलाखों के पीछे - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

राजेश देवी ने सिडकुल थाना पुलिस (Sidcul thana police) को दी तहरीर में बताया कि उसकी छोटी बहन का विवाह सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले कुंवर पाल से 4 साल पहले हुआ था. वहीं, उसकी बहन के कोई संतान न होने के कारण बीते कई सालों से उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता आ रहा है. महिला ने बताया कि 3 मई को भी उसकी बहन के साथ मारपीट हुई और बाद में उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

Uttarakhand latest news
संतान न होने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 6, 2022, 9:13 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आखिरकार शुक्रवार को सिडकुल थाना पुलिस (Sidcul thana police) ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि बीती 3 मई की रात पथरी क्षेत्र की रहने वाली राजेश देवी ने सिडकुल थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी छोटी बहन का विवाह सिडकुल क्षेत्र में रहने वाले कुंवर पाल से 4 साल पहले हुआ था. वहीं, उसकी बहन के कोई संतान न होने के कारण बीते कई सालों से उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता आ रहा है. महिला ने बताया कि 3 मई को भी उसकी बहन के साथ मारपीट हुई और बाद में उसका गला घोट कर हत्या कर दी गई.

पढ़ें-बाजपुर चर्चित गोलीकांड में कांग्रेस के पूर्व सचिव सहित एक अन्य गिरफ्तार, अब तक 9 की गिरफ्तारी

इतना ही नहीं जब तक हम मृतका की ससुराल पहुंची तब तक उसके पति ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार था.

थानाध्यक्ष सिडकुल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज कुंवर पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के समक्ष उसने महिला की हत्या करना भी कबूल कर लिया है. जिसे शुक्रवार शाम कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हत्या के पीछे महिला को संतान ना होना ही प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details