लक्सर: खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) क्षेत्र में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया, उसके बाद आरोपी खुद थाने पहुंच गया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी हत्या कर दी है. सूचना पर खानपुर थाना पुलिस आरोपी के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामूली कहासुनी में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद ही पहुंच गया थाने - Laksar CO Hemendra Singh Negi
खानपुर थाना (Laksar Khanpur Police Station) क्षेत्र में पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पुलिस के थाने पहुंचा और घटना के बारे में बताया.सूचना पर खानपुर थाना पुलिस आरोपी के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मामला खानपुर थाना क्षेत्र के डूमनपुरी गांव का है. डूमनपुरी गांव निवासी बबलू और उसकी पत्नी सुशीला देवी के बीच कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. बीती रात भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर बबलू ने चुन्नी से सुशीला का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह होने पर आरोपी बबलू खुद खानपुर थाने पहुंचा और पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी.
पढ़ें-अपने पति को छोड़ युवक को दिल दे बैठी महिला, चौकी के बाहर धरने पर बैठ शादी की जिद पर अड़ी
सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी (Laksar CO Hemendra Singh Negi) पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतिका के भाई सुशील की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.