रुड़की: शहर से सटे बुग्गावाला में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया. घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस के अनुसार घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुग्गावाला थाना की है जहां एक पति ने मामूली कहासुनी में पत्नी को धारदार चाकू से हमला कर मौत के घाट उतारा. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद आरोपी पति अमित को गिरफ्तार कर लिया.