उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - पति ने की पत्नी की हत्या

आरोपी नशे का आदी है. इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसी झगड़े में सोमवार को पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी.

haridwar
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Feb 1, 2021, 4:20 PM IST

हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव में नशेड़ी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति का नाम जग्गू उर्फ जगपाल है. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने पत्नी को मार डाला.

पढ़ें- कलियुगी भाई के हवस की शिकार हुई सात साल की मासूम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में पथरी थाने के एसएचओ अमरचंद ने बताया कि पति जगपाल और पत्नी ममता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी बीच जगपाल ने अपनी पत्नी ममता की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है.

ममता के पिता ने बताया कि काफी दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ममता ससुराल छोड़कर मायके में रहने आ गई थी. हालांकि परिवार के कुछ जिम्मेदार लोग समझा-बुझाकर ममता को वापस ससुराल लेकर आ गए थे. सोमवार को दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ. जगपाल ने कुल्हाड़ी से काटकर ममता की हत्या कर दी. जगपाल शराब का आदी है. इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details