हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार की कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली चार माह की गर्भवती महिला को तलाक देने का मामला सामने आया है. इस मामले में ज्वालापुर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है. हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि महिला ने अपनी किडनी नहीं दी, तो पेशे से वकील पति ने महिला को तीन तलाक दिया है. इसके साथ ही महिला ने पति पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया है.
मोहल्ला पांवधोई निवासी पीड़ित महिला ने शिकायत देकर बताया कि वह मूल रूप से खाता खेडी सहारनपुर मंडी की रहने वाली है. साल 2013 में उसकी मुलाकात रानीपुर निवासी दिलशाद से हुई थी. 26 दिसंबर, 2016 में दोनों ने निकाह किया था. पति दिलशाद ने उसे अलग ज्वालापुर के पांवधोई में किराये के कमरे में रखा था. पीड़ित महिला का कहना है कि उसके पति को दूसरी शादी करनी थी, जो पैसे वाली हो, लेकिन वो गरीब परिवार से है.