उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरहम पति ने 4 बार कराया गर्भपात, दूसरा निकाह कर पहली पत्नी को दिया तीन तलाक - हरिद्वार न्यूज

हरिद्वार में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि पति ने महिला को उसके घर के लिए गाड़ी में बैठाया और तीन तलाक बोलकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए.

तीन तलाक
तीन तलाक

By

Published : Jun 20, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 8:40 PM IST

लक्सर:धर्मनगरी हरिद्वार में तीन तलाक का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दहेज के नाम पर आरोपी पीड़िता से मारपीट करता था. कई बार पिटाई से महिला बेहोश जाती थी. लेकिन बेरहम पति का दिल नहीं पसीजा. इतने में भी जब उसका जी नहीं भरा तो उसने पत्नी का चार बार गर्भपात कराया. आरोप है कि पति ने पहले दूसरा निकाह किया फिर पहली पत्नी को एक गाड़ी में बैठाकर उसके घर की ओर रवाना कर दिया. जाते-जाते तीन बार तलाक बोलकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. अब मामले में पुलिस जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के शरीफ अहमद अंसारी ने अपनी बेटी इशरत जहां का निकाह सलमान पुत्र अखलाक निवासी गांव कोलकी कला गागलहेड़ी सहारनपुर से 20 दिसंबर 2015 को करवाया था. शरीफ अहमद ने अपनी हैसियत के अनुसार बेटी को दान दहेज दिया था. कुछ दिन तक तो सब सही चलता रहा. मगर कुछ दिन के बाद ही सलमान कम दहेज लाने के नाम पर इशरत को ताने मारने लगा.

पत्नी को दिया तीन तलाक

कुछ दिन बाद ये सिलसिला मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान इशरत गर्भवती भी हो गई. कुछ दिनों बाद सलमान ने इशरत का जबरन गर्भपात करा दिया. आरोप है कि सलमान ने इशरत का चार बार गर्भपात भी कराया.

पढ़ेंःनिर्मल पंचायती अखाड़ा की संपत्ति हड़पने की बड़ी साजिश का खुलासा, पंजाब समेत देशभर के 10 संतों पर मुकदमा

इशरत के पिता शरीफ अहमद का आरोप है कि इस बीच सलमान ने दूसरा निकाह भी कर लिया. कुछ दिन पहले ही सलमान ने इशरत को गाड़ी में बिठाकर उसके घर सुल्तानपुर में छोड़ दिया. जाते-जाते इशरत को तीन बार तलाक बोल कर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. इशरत ने घर पहुंचकर रो-रोकर अपनी दास्तां परिवार को बताई तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई. इशरत के शरीर पर मारपीट के कई निशान भी हैं.

उधर, पीड़ित पक्ष की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details