उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः शादी के 20 साल बाद पति ने दिया तीन तलाक, पीड़िता ने लगाई कोतवाली में गुहार - पति ने दिया तीन तलाक

रुड़की में लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी इसी तरह का एक मामला आया था, जहां एक पति ने दहेज के लालच में पत्नी को तीन तलाक दे दिया था.

roorkee
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 26, 2019, 5:10 PM IST

रुड़की:भले ही तीन तलाक के खिलाफ कानून बना दिया गया हो, लेकिन इस तरह के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. ताजाा मामला रुड़की का है, जहां शादी के 20 साल बाद एक पति ने पत्नी को तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया.

इसी बीच परिजनों और रिश्तेदारों ने दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास भी किया, लेकिन बात नहीं बन पाई. पीड़ित पत्नी ने रुड़की पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक करीब बीस साल पहले नगला ईमली निवासी शाहजहां की शादी इस्लामनगर के तैमूर से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद दोनों को एक बच्चा भी हुआ. लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया दोनों में अनबन रहने लगी.

पढ़ें- रुड़की: महिला को दहेज के लालच में घर से निकाला, गर्भपात होने के बाद दिया तीन तलाक

शाहजहां का आरोप है कि तैमूर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इतना ही नहीं दहेज के लिए भी दबाव बनाने लगा, लेकिन जब शाहजहां ने इसका विरोध किया तो तैमूर ने उसे घर से निकाल दिया.

महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना. इस बीच पति उसके घर पहुंचा और तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया. पीड़ित महिला ने कोतवाली पहुंचकर अपने पति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. इस बारे में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तैमूर के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details