उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक, पुलिस ने शुरू की जांच - लक्सर कोतवाली पुलिस

लक्सर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र नेहन्दपुर सुठारी गांव निवासी एक विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद उसके पति ने दहेज को लकर मारपीट शुरू कर दी थी. 6 महीने पहले जब बच्ची पैदा हुई तो उसने दूसरा निकाह करने की बात कह कर तलाक दे दिया.

लक्सर

By

Published : Sep 5, 2019, 12:50 PM IST

लक्सर:तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखने का कानून प्रभावी होने के बावजूद अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में लक्सर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली के क्षेत्र नेहन्दपुर सुठारी गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेटी पैदा होने पर पत्नी को दिया तलाक.

बता दें, लक्सर कोतवाली क्षेत्र नेहन्दपुर सुठारी गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 14 जुलाई 2017 को लक्सर कोतवाली के ही बीकमपुर जीतपुर गांव निवासी हसीन के साथ हुआ था. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे, दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसको प्रताड़ित करते थे. एक साल पहले पति ने उसके साथ मारपीट करके उसको घर से निकाल दिया. उस समय वह गर्भवती थी.

पढ़ें- उत्तराखंडः त्रिवेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को मिलेगी पेंशन

पीड़िता ने बताया कि 6 महीने पहले एक बच्ची को जन्म दिया. फिर भी उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया. कुछ दिन पहले हसीन 2 लोगों के साथ घर आया और तीन तलाक बोलकर चला गया. पीड़िता के भाई ने बताया कि हसीन उस वक्त दो लोगों के साथ घर आया जब घर पर कोई नहीं था और उसकी बहन को तलाक बोलकर चला गया.

पीड़ित परिवार ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने लक्सर कोतवाली पुलिस ने शिकायत की है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details