लक्सर:तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में रखने का कानून प्रभावी होने के बावजूद अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में लक्सर में तीन तलाक का एक और मामला सामने आया है. लक्सर कोतवाली के क्षेत्र नेहन्दपुर सुठारी गांव निवासी एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने और तीन तलाक देने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, लक्सर कोतवाली क्षेत्र नेहन्दपुर सुठारी गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह 14 जुलाई 2017 को लक्सर कोतवाली के ही बीकमपुर जीतपुर गांव निवासी हसीन के साथ हुआ था. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे, दहेज की मांग को लेकर आए दिन उसको प्रताड़ित करते थे. एक साल पहले पति ने उसके साथ मारपीट करके उसको घर से निकाल दिया. उस समय वह गर्भवती थी.