लक्सर: तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बाद भी तलाक देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन तलाक का ताजा मामला लक्सर में सामने आया है. यहां लक्सर कोतवाली के खरंजा कुतुबपुर गांव के रहने वाले रिजवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को कथित रूप से तलाक दे दिया. इस मामले में महिला के भाई ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पति रिजवान समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, झबरेड़ा निवासी युनूस अंसारी की बहन का निकाह वर्ष 2010 में लक्सर कोतवाली के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी रिजवान के साथ हुआ था. महिला को दो बच्चे भी हैं. कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में रिजवान ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा. मामला इतना बढ़ गया कि 16 अगस्त को रिजवान ने अपनी पत्नी को कथित रूप से तीन तलाक दे दिया.
तीन तलाक देने के बाद महिला के परिजनों को लक्सर कोतवाली पहुंचकर उसके पति समेत 6 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.