उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रक्षा बंधन पर पति नहीं ले गया मायके, गुस्साई पत्नी रेल की पटरी पर बैठी, पुलिस बुलानी पड़ी

laksar news हरिद्वार जिले के लक्सर में रक्षा बंधन पर एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां पति से झगड़ा कर महिला रेल की पटरी पर बैठ गई. महिला का कहना था कि वो अपने भाई को राखी बांधने के लिए हरिद्वार जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे नहीं ले जा रहा है. इसीलिए गुस्से में उसने ये कदम उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 3:14 PM IST

लक्सर:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रक्षा बंधन पर पति-पत्नी के झगड़े का नया मामला सामने आया है. पति ने रक्षा बंधन पर पत्नी को मायके ले जाने के इंकार कर दिया तो महिला नाराज होकर रेल पटरी पर जाकर बैठ गई. महिला को पटरी पर बैठा देख पुलिस के भी होश उड़ गए. पुलिस ने जवानों ने महिला को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर रेल की पटरी से हटाया.

ये पूरा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक रक्षा बंधन पर भाई को राखी बाधने के लिए महिला अपने मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसका पति उसे लेकर जाने के तैयार नहीं था. इसी वजह से गुस्सा होकर महिला ने आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया और गुस्से में जाकर लक्सर ओवर ब्रिज के नीचे रेल की पटरी पर बैठ गई.

महिला के परिजनों और वहां मौजूद लोगों ने महिला को काफी मानने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थी. रोते हुए महिला बस एक ही बात कह रही थी कि उसे अपने मायके जाना और भाई को राखी बांधनी है. इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन कर दिया.
पढ़ें-टिहरी में रक्षाबंधन पर बहनों को झेलनी पड़ी फजीहत, घंटों इंतजार के बाद भी नहीं आई रोडवेज की बस

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद महिला को रेल की पटरी से उठाया गया. इसके बाद पुलिस महिला को जीआरपी थाने लेकर आई, जहां महिला ने बताया कि वो रक्षा बंधन पर मायके ज्वालापुर जाना चाहती है, लेकिन कोई भी उसे वहां लेकर नहीं जा रहा है. इसीलिए वो गुस्से में आकर पटरी पर बैठ गई.

जीआरपी थाना प्रभारी ममता गोला ने बताया कि महिला रेल पटरी पर आ बैठी थी, जिसको अपने मायके जाना था, लेकिन जब कोई उसे लेकर नहीं गया तो वो गुस्से में आकर रेल की पटरी पर बैठ गई. महिला को समझा कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Aug 31, 2023, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details