उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज के लिए महिला को पहले बेरहमी से पीटा, फिर बेटी पैदा होने के बाद घर से भी निकाला

हरिद्वार जिले के लक्सर में दहेज का मामला सामने आया है. विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज के की मांग कर रहे हैं और अब घर से बाहर भी निकाल दिया.

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

By

Published : May 6, 2019, 2:56 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में दहेज का दानव अभी भी जिंदा है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव में दहेज लोभियों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत के बाद भी गुरुकुल नारसन चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने अब महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद आरोपी पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दहेज के लिए महिला को घर से निकाला

पढ़ें- राज्य आंदोलनकारियों ने त्रिवेंद्र सरकार से जताई नाराजगी, उपेक्षा का लगाया आरोप

दरअसल, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर गांव की रहने वाली एक महिला की शादी विगत 8 मई 2017 को मंगलोर कोतवाली क्षेत्र के कुआंहेडी गांव निवासी मनोज के साथ हुई थी. उसका कहना है कि शादी के समय उसके पिता द्वारा अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया गया था. पीड़िता का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ लगातार दहेज में स्विफ्ट कार या 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

पीड़िता ने बताया कि जब उसको ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाला था तब वो गर्भवती थी और 16 फरवरी 2019 को जब बेटी पैदा हो गई. तब ससुरालियों ने उसको रखने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.

इसके बाद विवाहिता ने महिला हेल्पलाइन का दरवाजा खटखटाया है. अब महिला हेल्पलाइन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पति समेत अन्य 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details