उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Oct 18, 2022, 7:17 PM IST

ETV Bharat / state

लक्सर: अवैध संबंध के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

लक्सर के कबूलपुर-रायघटी गांव में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के किसी अन्य महिला के साथ संबंध थे. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. इसी बात को लेकर उसने पत्नी का गला घोंट दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: कबूलपुर-रायघटी गांव में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित कबूलपुर रायघटी गांव में हुई गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंद्र है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को कबूलपुर रायघाटी गांव से ही गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बीते 15 अक्टूबर को कबूलपुर रायघटी गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद उसके गले पर निशान दिखाई देने पर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.

पढ़ें: मूसेवाला पैटर्न पर हुई महल सिंह की हत्या, शूटरों को पनाह देने वाली महिला सहित 3 गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूल ली. बताया जा रहा है कि आरोपी के किसी अन्य महिला के साथ संबंध थे. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा रहता था. घटना वाली रात भी दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने कंप्यूटर की वायर से पत्नी काजल का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद उसने पत्नी की तबियत खराब होने का ड्रामा रचा. लेकिन मृतक महिला के परिजनों उसके गले पर निशान देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. लक्सर के सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला की मौत के मामले में परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए रविंद्र नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details