उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दहेज हत्या मामले में पति और ससुर गिरफ्तार, तेजाब पिलाकर विवाहिता को मारा था - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में दहेज हत्या (dowry murder in Pathri) के मामले में फरार चल रहे पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Husband and father in law arrested) है. हालांकि अभी भी चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी पुलिस तलाश में लगी हुई है.

Pathri
Pathri

By

Published : Oct 19, 2022, 3:58 PM IST

हरिद्वार:पथरी थाना पुलिस ने दहेज हत्या (dowry murder in Pathri) के मामले में मृतका का पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया (Husband and father in law arrested) है. इस मामले में अभी भी ससुराल पक्ष के चार लोग फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को तेजाब पिला दिया था, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित पिता ने पुलिस को बयाया था कि उन्होंने अपनी 23 साल की बेटी अलसबा शादी करीब चार साल पहले घिस्सूपुरा के ही शाहरुख से की थी.
पढ़ें-सावधान रहे! ATM कार्ड की बदली कर महिला के खाते से उड़ाए एक लाख 44 हजार

आरोप है कि शादी के बाद से ही शाहरुख और उसके घर वाले अलसबा को दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे. एक बार तो उन्होंने मारपीट करके अलसबा को घर से भी निकाल दिया था. हालांकि गांव के कुछ लोगों ने समझौता कर दिया और अलसबा फिर से अपनी ससुराल चली गई थी, लेकिन वहां पर फिर से दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया जाने लगा.

आरोप है कि करीब चार महीन पहले ससुरालियों ने जबरदस्ती अलसबा को दहेज पिला दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी. अलसबा कई दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा. बीते कुछ समय से घर पर ही उसका इलाज चल रहा था. इन दिनों अलसबा मायके में ही रह रही थी. अलसबा की दो दिन पहले ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को दहेज हत्या के मामले में तहरीर दी और उसकी पोस्टमॉर्टम कराया.
पढ़ें-मूसेवाला पैटर्न पर हुई महल सिंह की हत्या, शूटरों को पनाह देने वाली महिला सहित 3 गिरफ्तार

आज पुलिस ने अलसबा के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि परिवार के चार अन्य लोग फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. थानाध्यक्ष पथरी पवन डिमरी ने कहा कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details