रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के धनौरी रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक शख्स पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. शख्स ने पत्नी के पहले पति समेत तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में बिल्ला नाम का एक शख्स अपने परिवार के साथ धनौरी रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहता है. शख्स ने बताया कि देर रात पत्नी के पहले पति समेत 4 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया और गला काटने का प्रयास किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.