उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में 'पति-पत्नी और वो' का मामला, शख्स ने पत्नी के पहले पति पर लगाया हमले का आरोप - रुड़की समाचार

रुड़की में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. शख्स ने पत्नी के पहले पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Aug 15, 2021, 3:18 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के धनौरी रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक शख्स पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया. शख्स ने पत्नी के पहले पति समेत तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में बिल्ला नाम का एक शख्स अपने परिवार के साथ धनौरी रोड पर झुग्गी झोपड़ी में रहता है. शख्स ने बताया कि देर रात पत्नी के पहले पति समेत 4 लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया और गला काटने का प्रयास किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पहली बार दिखा दो मुंहा कोबरा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

वहीं, घायल की पत्नी का कहना है कि देर रात शराब के नशे में उसका पति उससे झगड़ा कर रहा था. नशे में उसने खुद ही कप तोड़कर अपना गला रेतने का प्रयास किया. पत्नी का कहना है कि उसका पहले पति से कोई वास्ता नहीं है. वह पिछले कई सालों से बिल्ला के साथ ही रह रही है. फिलहाल डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details