हरिद्वार/खटीमा: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी का किला ढहाने के लिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने पासे फेंकना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह उत्तराखंड में भी बीजेपी को उखाड़ फेंकने की तैयारी में कोशिश में जुटी है. सोमवार को हरिद्वार और खटीमा में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस के लोगों को तोड़कर पार्टी में शामिल करने का काम किया है.
दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा से आप विधायक व केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने जमालपुर 104 बसपा कार्यकर्ताओं को आप की सदस्यता दिलाई. सदस्यता का कार्यक्रम हरिद्वार के जमालापुर कला गांव के रविदास मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीणों ने पूर्व जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में बसपा छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा.
इस दौरान प्रवीण कुमार ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री खराब काम कर रहे है. ऐसा करके वो अपने साथ ही देवभूमि उत्तराखंड का नाम खराब कर रहे है. ये सरकार और इसके मंत्री पाप कर रहे हैं, इसलिए 2022 में उत्तराखंड में आप की सरकार बनानी है.