हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में इंसान घरों में कैद है तो वहीं जंगली जानवर हरिद्वार की सड़कों पर आजाद घूमते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्र में हाथी, हिरण और बारहसिंगा समेत कई जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आए.
वहीं कल रात राजा जी पार्क से एक हाथी निकल कर हरिद्वार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. हाथी बड़े ही आराम से एक कॉलोनी के अंदर से होते हुए हाईवे पर बाहर निकलता नजर आया. जब हाथी सड़क पर घूम रहा था तो बराबर में हरिद्वार शांतिकुंज सप्तऋषि चौकी के पास एक सिपाही अपनी ड्यूटी पर कर रहा था. वहीं राजाजी पार्क से सटे आबादी क्षेत्रों में हाथियों के आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के पास सप्तऋषि इलाके में नेशनल हाईवे पर हाथी घूमता नजर आया. गौरतलब है कि हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्र में हाथी हर रोज आ रहे हैं. दो दिन पहले कनखल के पास जगजीतपुर की एक कॉलोनी में हाथी के आने से हड़कंप मच गया था. इससे करीब 2 दिन पहले पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर में हिरन और बारहसिंघों का एक झुंड सुनसान सड़कों पर घूमता दिखाई दिया था.