उत्तराखंड

uttarakhand

लॉकडाउन: घरों में कैद इंसान, सड़कों पर घूम रहे आजाद जंगली जानवर

By

Published : Mar 30, 2020, 6:11 PM IST

हरिद्वार में आबादी वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन के दौरान कई जंगली जानवर सड़कों पर घूमते मजर आ रहे हैं. वहीं कल देर रात राजाजी पार्क से हाथी निकलकर सड़कों पर घूमता नजर आया. वहीं क्षेत्र में पहले भी कई जंगली जानवर घूमते नजर आ चुके हैं. जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं.

haridwar
सड़कों पर घूमते जानवर

हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में इंसान घरों में कैद है तो वहीं जंगली जानवर हरिद्वार की सड़कों पर आजाद घूमते नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्र में हाथी, हिरण और बारहसिंगा समेत कई जंगली जानवर सड़कों पर घूमते नजर आए.

वहीं कल रात राजा जी पार्क से एक हाथी निकल कर हरिद्वार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चहलकदमी करता दिखाई दिया. हाथी बड़े ही आराम से एक कॉलोनी के अंदर से होते हुए हाईवे पर बाहर निकलता नजर आया. जब हाथी सड़क पर घूम रहा था तो बराबर में हरिद्वार शांतिकुंज सप्तऋषि चौकी के पास एक सिपाही अपनी ड्यूटी पर कर रहा था. वहीं राजाजी पार्क से सटे आबादी क्षेत्रों में हाथियों के आने से लोगों में दहशत का माहौल है.

सड़क पर घूमता हाथी.

हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था शांतिकुंज के पास सप्तऋषि इलाके में नेशनल हाईवे पर हाथी घूमता नजर आया. गौरतलब है कि हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्र में हाथी हर रोज आ रहे हैं. दो दिन पहले कनखल के पास जगजीतपुर की एक कॉलोनी में हाथी के आने से हड़कंप मच गया था. इससे करीब 2 दिन पहले पॉश कॉलोनी शिवालिकनगर में हिरन और बारहसिंघों का एक झुंड सुनसान सड़कों पर घूमता दिखाई दिया था.

ये भी पढ़े:लॉकडाउन में गरीब, मजदूरों के लिए ये संस्थाएं किसी मसीहा से कम नहीं

लॉकडाउन के बाद लोग सड़कों पर नहीं दिखाई दे रहे हैं. मगर जंगली जानवर इस वक्त आबादी वाले क्षेत्रों में सड़कों पर बेरोक टोक घूम रहे हैं. वन विभाग इन जंगली हाथियों को रोकने का लगातार दाव कर रहा है, लेकिन वन विभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.

गनीमत है कि अभी तक इन जंगली जानवरों ने किसी को हताहत नहीं किया. मगर लगातार इन जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में आने से कोई हादसा भी हो सकता है. अब देखना होगा वन विभाव इन जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में आने से कब तक रोक पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details