हरिद्वार: धर्मनगरी में लगने वाले 2021 कुंभ में वन्यजीव खतरा बन सकते हैं. कुंभ के दौरान बैरागी कैंप में अखाड़ों की छावनी लगनी हैं. जंगल से सटे होने के कारण यहां आए दिन जंगली हाथी उत्पात मचाते रहते हैं. बीते दो दिनों पहले ही इस क्षेत्र में ही हाथियों ने किसानों की कई हेक्टेयर फसल बर्बाद कर दी है. जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है. हरिद्वार में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं से आगामी 2021 कुंभ को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
स्थानीय निवासी संतराम ने बताया कि बीती रात कुछ हाथी उनके घर के पास आ धमके और घर के चारों ओर लगाई गई दीवार तोड़कर हाथियों ने खेतीबाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया. उन्होंने मामले की शिकायत वन विभाग को की है. साथ ही कहा कि आए दिन क्षेत्र में हाथियों का आवागमन लगा रहता है. जिसके कारण शाम ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं.