उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

5 साल से बंद मकान में हुई चोरी तो खुला बड़ा राज, फ्लश टैंक से मिला नरकंकाल

लक्सर के बाकरपुर गांव में नरकंकाल मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

etv bharat
बाकरपुर गांव में नर कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Oct 24, 2020, 4:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2020, 5:19 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाले बाकरपुर गांव में बंद पड़े एक खंडहर मकान के फ्लश टैंक से एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर नरकंकाल कोसील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, बलविंदर सिंह ने लगभग पांच साल पहले गांव के ही तिलोक सैनी को अपना मकान बेच दिया था. तिलोक सैनी काम के सिलसिले में मकान बंद कर गांव से बाहर चले गए. मकान में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था न होने से मकान खंडहर में तब्दील हो गया. मकान की खिड़की दरवाजे आदि समान चोरी हो गए. बीते दिनों में किसी अज्ञात ने मकान में घुसकर फ्लश टैंक के ऊपर बनी लोहे की जाली निकाल ली.

हालांकि, गांव वालों को जानकारी मिलते ही बंद मकान में पहुंचे. इस दौरान वहां नरकंकाल देख उनके होश उड़ गए. देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह नेगी ने कंकाल को निकालवाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें :स्कूल और ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, प्रशासन कर रहा जांच की बात

कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह नेगी ने बताया कि कंकाल काफी पुराना लग रहा है. कुछ कपड़े व अन्य पहनी हुई चीजों के आधार पर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जाएगा, वैसे कंकाल के काफी पुराना होने के कारण उसकी ज्यादातर हड्डियां गल चुकी है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details