हरिद्वार:उत्तराखंड में सोमवार शाम को बारिश और तेज आधी के साथ मौसम ने अचानक करवट बदली. बारिश और तेज आंधी की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं आंधी-तूफान के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में आंधी में विशालकाय पेड़ गिर गया था, जिससे रास्ता भी बाधित हो गया.
उत्तराखंड में बारिश ने दी गर्मी से राहत, आंधी-तूफान में बढ़ाई मुश्किलें
उत्तराखंड में सोमवार शाम को जमकर बारिश हुई. वहीं, बारिश के साथ आए आंधी-तूफान ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी थी. हरिद्वार और देहरादून में विशालकाय पेड़ भी गिर गए थे.
जानकारी के मुताबिक सुमन नगर की गली नंबर-5 में भुवन चंद्र जोशी का घर का है. भुवन चंद्र जोशी के घर के बराबर में ही विशालकाय शीशम का पेड़ खड़ा था, जो सोमवार शाम को आंधी में टूट गया था.
पढ़ें-देहरादून: आंधी के कारण ट्रैक्टर पर गिरा पेड़, 6 लोग घायल
पड़े के रास्ते और मकान के हटाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया. फायर ब्रिगेड की टीम ने पेड़ को काटकर वहां से हटाया, इसके बाद मार्ग पर आवाजाही शुरू हो सकी. बता दें कि हरिद्वार के अलावा देहरादून में भी राजपुर मार्ग पर विशालकाय पेड़ गिर गया था. यहां पेड़ गिरने की वजह से 6 लोग घायल हो गए थे.