उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में बारिश थमते ही उमड़ा कांवड़ियों का सैलाब, गाड़ियों से पटा हाईवे, हरकी पैड़ी पैक - Dak Kanwar

हरिद्वार में बारिश थमने के बाद कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी है. हाईवे गांड़ियों से भर चुका है. कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है. कांवड़ मेले के आखिरी दो दिन के अंदर हरिद्वार में करीब करोड़ों कांवड़ियों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 4:17 PM IST

Updated : Jul 13, 2023, 6:48 PM IST

हरिद्वार में बारिश थमते ही उमड़ा कांवड़ियों का जनसैलाब

हरिद्वारःउत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से जारी बारिश कुछ जिलों में थम चुकी है. मैदानी जिला हरिद्वार में बारिश थमते ही गुरुवार की सुबह खिलखिलाती धूप के साथ हुई. शहर में धूप की किरण पड़ते ही बारिश के कारण रुका कांवड़ियों का जत्था भी हरिद्वार पहुंचने लगा है. लाखों की संख्या में हरिद्वार गंगा जल लेने के लिए कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे हैं. दूसरी तरफ शहर में कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लॉ एंड ऑर्डर बना रहे इसलिए पुलिस बल भी सड़कों पर उतरकर व्यवस्था बना रही है.

गौरतलब है कि कांवड़ मेले में अब सिर्फ दो दिन का समय (13 व 14 जुलाई) शेष है. 15 जुलाई को कांवड़ियों को हरिद्वार से गंगा जल ले जाकर अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक करना है. ऐसे में इन दो दिनों में हरिद्वार में कांवड़ियों का हुजूम उमड़ने की संभावना है. इसलिए यह 2 दिन पुलिस व जिला प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं. इसके अलावा आखिरी के दिनों में डाक कांवड़ की संख्या भी बढ़ जाती है.

मेला क्षेत्र बैरागी कैंप हुआ फुल: हरिद्वार के बैरागी कैंप के जोनल ऑफिसर प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार देर रात से ही बैरागी कैंप में कांवड़ियों की संख्या बहुत अधिक हो गई है. इसके बाद सुबह कांवड़ियों की संख्या में थोड़ी कमी देखने को मिली, लेकिन जैसे ही शहर में धूप खिली, वैसे ही कांवड़ियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती गई. इस समय पूरे बैरागी कैंप मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंःग्राउंड जीरो पर उतरे CM धामी, हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर और नाव से लिया जायजा, सेना देगी मदद

कांवड़ पटरी पर उतरी डाक: कांवड़ मेले में पैदल कावड़ियों के लिए बनाई गई कांवड़ पटरी पर गुरुवार सुबह से ही डाक कांवड़ियों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है. सुबह से दोपहर तक करीब 8 लाख से अधिक डाक कांवड़ डाक पटरी पर चल चुकी है. जिला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार देर रात तक 2 करोड़ 59 लाख के करीब कांवड़िये जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके हैं. जबकि इन दो दिनों के अंत तक करीब 5 करोड़ से ज्यादा कांवड़ियों का रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है.

हर की पैड़ी पर कांवड़ियों का जाना हुआ मुश्किल: हरिद्वार में उमड़ रहे कांवड़ियों की भीड़ के कारण हर की पैड़ी पर पहुंचना मुश्किल हो गया है. डाक कांवड़ और पैदल कांवड़िये लगातार हर की पैड़ी पर जाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हर की पैड़ी पूरी तरह पैक दिखाई दे रही है.

हाईवे पर लगा जाम:गुरुवार को हरिद्वार में धूप खिलते ही हाईवे पर कांवड़ियों का जाम ही जाम नजर आया. ज्यादातर भीड़ हरिद्वार पहुंच रहे कांवड़ियों की नजर आई. जबकि वापस जाने वाले कांवड़ियों की संख्या कम रही. हालांकि, यही स्थिति शाम तक बदली-बदली नजर आएगी. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिम्मा संभाल रहे पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों के बीच जद्दोजहद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल में आकाशीय बिजली गिरने से गौशाला जली, दो गायों की मौत, हल्द्वानी में भू कटाव से रेलवे ट्रैक पर मंडराया खतरा

Last Updated : Jul 13, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details