हरिद्वारःउत्तराखंड के हरिद्वार में देर शाम बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां सवारियों से भरी एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से जा टकराई. गनीमत रही कि बस रेलिंग पर ही रूक गई. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हरिद्वार से शिमला (HRTC Bus) जा रही थी. तभी हरिद्वार कंट्रोल रूम के पास बस ड्राइवर परवीन को चक्कर आ गए. जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर बने पुल की रेलिंग पर टकरा गई. जिसके बाद बस रेलिंग (HRTC Bus accident in Haridwar) पर रूक गई.