उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HRDA Action: हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, डीएम की ये सलाह काम आएगी - HRDA action

हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर कार्रवाई की. साथ ही एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने जनता को बिना एचआरडीए से अप्रूव कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से साफ कर दिया है कि जिले में प्रॉपर्टी डीलरों की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:58 AM IST

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

हरिद्वार: अवैध कॉलोनियों पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अख्तियार किया है. एचआरडीए द्वारा जिले भर में अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई लगातार जारी है. जिससे प्रॉपर्टी डीलरों में खलबली मची हुई है. एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने जनता से अपील की है वे बिना एचआरडीए से अप्रूव कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदें और ना ही अपने निजी या व्यावसायिक भवन पर अवैध निर्माण करें. उन्होंने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी जो प्रॉपर्टी डीलर निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

एचआरडीए की कार्रवाई से मचा हड़कंप:एचआरडीए के उपाध्यक्ष और जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने जिले में प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के सख्त आदेश दिए हैं. जिसके बाद से धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर एचआरडीए द्वारा सील करने की कार्रवाई की जा रही है. एचआरडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने जनता से अपील की है वे बिना एचआरडीए से अप्रूव कॉलोनियों में प्रॉपर्टी ना खरीदें और ना ही अपने निजी या व्यावसायिक भवन पर अवैध निर्माण करें. एचआरडीए के उपाध्यक्ष ने कहा कि विभाग की सीलिंग की कार्रवाई के बाद भी कुछ प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा सीलिंग तोड़ कर कॉलोनियों में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें-Joshimath Cricis: 'जोशीमठ पर भ्रम न फैलाएं, 4 माह बाद पहले की तरह संचालित होगी चारधाम यात्रा'

प्रॉपर्टी डीलर चोरी-छिपे काट रहे प्लॉट:चोरी छिपे प्लाटिंग करने वालोंके खिलाफ थाने में मुकदमे दर्ज करते हुए कॉलोनियों पर दोबारा से सीलिंग की कार्रवाई की गई है. विनय शंकर पांडे ने बताया कि विगत 2 माह से प्राधिकरण शहर और देहात क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों के साथ किए जा रहे अवैध निर्माणों पर शिकंजा कस रहा है. बावजूद इसके अभी भी लोग अवैध कॉलोनी काटने में लगे हुए हैं. पूर्व में कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद न तो इन लोगों ने काटी जा रही कॉलोनियों को रोका, बल्कि चोरी-छिपे अभी भी प्लॉट काट कर बेचने में लगे हुए थे.

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details