रुड़की: क्षेत्र में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कार्यों के खिलाफ इन दिनों मोर्चा खोला हुआ है. बावजूद इसके अवैध निर्माण कार्य करने वालों में एचआरडीए का खौफ नहीं है. दरअसल, एचआरडीए की टीम ने शांतरशाह बरसाना धाम में अवैध तरीके से बनाए जा रहे 6 भवन निर्माण और एक फ्लैटनुमा भवन को सील किया है.
एचआरडीए के सहायक अभियंता डीएस रावत का कहना है कि अवैध भवन और अवैध कॉलोनियों में लगातार कार्रवाई की जा रही है. किसी भी सूरत में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कांवड़ यात्रा के दौरान अभियान में थोड़ी सी कमी आई थी, लेकिन अब अभियान में तेजी लाई जाएगी. साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति या बिल्डर निर्माण नियमों के विरुद्ध कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल एचआरडीए विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.