उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HRDA ने अवैध निर्माण के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, निर्माणधीन तीन मंजिला दुकान सील - Mangalore main market three storey shop sealed

HRDA संयुक्त सचिव नमामि बंसल ने आज अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत उन्होंने मंगलौर मुख्य बाजार में अवैध रूप से निर्माणाधीन तीन मंजिला दुकान को सील किया गया.

HRDA sealed three storey shop in Mangalore main market
अवैध निर्माण के खिलाफ बडी कार्रवाई

By

Published : Sep 13, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:12 PM IST

रुड़की:शहर और उसके आसपास के देहात क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर HRDA लगातार कार्रवाई करता रहता है. रविवार को इसी क्रम में मंगलौर कस्बे के मुख्य बाजार में अवैध रूप से निर्माणधीन तीन मंजिला दुकान को सील किया गया है.

बता दें कि मंगलौर के मेन बाजार में हनुमान मंदिर के पास पिछले कई दिनों से अवैध रूप से एक दुकान का निर्माण किया जा रहा था. जिसे विकास प्राधिकरण ने चालान भी काटा था. बावजूद इसके दुकान मालिक धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहा था.

अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

वहीं, आज HRDA की संयुक्त सचिव नमामि बंसल ने विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत और क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ मिलकर निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया.

पढ़ें:आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर

HRDA संयुक्त सचिव नमामि बंसल ने कहा कि मंगलौर कस्बे में अवैध निर्माण की जानकारी मिली थी. जिसे आज सील कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने अवैध निर्माण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details