उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों की बाढ़, HRDA कर चुका है 200 से ज्यादा को सील - हरिद्वार अवैध निर्माण

हरिद्वार में भू माफिया मनमानी कर रहे हैं तो हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भी उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है. खासकर ज्वालापुर और कनखल इलाके में बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियां बस रही हैं. एचआरडीए (Haridwar Roorkee Development Authority) अब तक 200 से अधिक अवैध कॉलोनियों और मकानों को सील कर चुका है.

Haridwar Roorkee
हरिद्वार अवैध कॉलोनियां

By

Published : Dec 29, 2022, 12:15 PM IST

हरिद्वार: जिले में तेजी से काटी जा रही अवैध कॉलोनियों और किए जा रहे अवैध निर्माण पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सख्त होता जा रहा है. प्राधिकरण की विशेष टीम ने कनखल और ज्वालापुर क्षेत्र में काटी गई अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों को सील कर दिया है. प्राधिकरण की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि विगत 2 माह से प्राधिकरण शहर और देहात क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों के साथ किए जा रहे अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसे हुए है. बावजूद इसके अभी भी लोग अवैध कॉलोनी काटने में लगे हुए हैं. पूर्व में कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद न तो इन लोगों ने काटी जा रही कॉलोनियों को रोका, बल्कि चोरी-छिपे अभी भी प्लॉट काट बेचने में लगे हुए थे.

बिना मंजूरी के बनी कॉलोनी सील: एक शख्स द्वारा गंव पंजनहेड़ी लक्सर रोड निकट शिव मंदिर हरिद्वार में विकसित की गई बड़ी अनाधिकृत कॉलोनी को सील करने का कार्य किया गया. इस कॉलोनी में काटे गए सभी प्लॉट पर सील लगाकर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा एक अन्य शख्स द्वारा पीएसी रोड ज्वालापुर में किए गए अनाधिकृत निर्माण को भी अवर अभियन्ता आकाश जगूड़ी द्वारा सील किया गया है. निर्माणाधीन भवन के लिए मालिक द्वारा न तो प्राधिकरण में नक्शा ही पास कराया गया था और ना ही नक्शा पास कराने के लिए आवेदन किया गया था.
ये भी पढ़ें: एचआरडीए ने ज्वालापुर में चार मंजिला इमारत की सील, बिना मानक और अनुमति के बनाने का आरोप

हरिद्वार में 200 से अधिक अवैध कॉलोनी और मकान सील: प्राधिकरण की टीम अब तक हरिद्वार क्षेत्र में 200 से अधिक अवैध कॉलोनियों और भवनों को सील करने का काम कर चुकी है. प्राधिकरण द्वारा लगातार की जा रही इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी काटने वालों और अवैध भवनों का निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details