उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ चला HRDA का चाबुक, 4 कॉलोनियां सील - अवैध निर्माण पर चार कॉलोनी सील

हरिद्वार शहर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 कॉलोनियों को सील किया है. इनमें दो कॉलोनी में तो कुछ ही दिनों में काम शुरू होने जा रहा था, जबकि 2 कॉलोनी में निर्माण कार्य शुरू हुए कुछ दिन ही बीते थे. चारों कॉलोनी स्वामियों को पहले नोटिस दिया गया था.

HRDA seals colonies
एचआरडीए ने कॉलोनियां सील की

By

Published : Apr 8, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 7:11 PM IST

हरिद्वारः यूपी की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी बुलडोजर द्वारा कार्रवाई तेज हो गई है. धर्मनगरी हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को एचआरडीए असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हरिद्वार के सुमन नगर में अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की गई.

कार्रवाई के दौरान पिछले दिनों क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर डेवलप हुई कॉलोनियों को सील किया गया. पहले दिन 4 कॉलोनियों के खिलाफ सील करने की कार्रवाई की गई. जिसमें इन कॉलोनियों को तार बाढ़ से एचआरडीए की टीम ने सील किया और इनके स्वामी को नोटिस थमाया. एचआरडीए के मुताबिक, समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाती रहेगी.

हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ चला HRDA का चाबुक
ये भी पढ़ेंः रमोलधार के पास NH 94 पर आया मलबा, निर्माणदायी कंपनी की लापरवाही बनी परेशानी का सबब

एचआरडीए असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल ने बताया कि पिछले दिनों सुमन नगर में कई कॉलोनियां नियमों को ताक पर रखकर डेवलप हुई हैं. उस पर कई बार नोटिस देने के बावजूद इन कॉलोनियों के मालिकों ने किसी भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details