हरिद्वार:शहरवासियों को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ( Haridwar-Roorkee Development Authority) ने बड़ी सौगात दी है. गंगा नहर पटरी पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक पार्क बनाया है. यह पार्क 20 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. एचआरडीए के उद्यान भवन ने इसका निर्माण किया है. अधिकतर लोग अक्सर गंगा नहर पट्टी में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने आते हैं. ऐसे में एचआरडीए द्वारा यह काम सराहनीय है. इस आधुनिक पार्क में ओपन जिम, फाउंटेन और बच्चों के लिए आधुनिक झूले लगे हैं.
एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह राणा ने बताया की विकास प्राधिकरण के अधीन में 88 जगह में पार्क बनने के प्रस्ताव आए हैं और जिसमें से 44 जगह के टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही हरिद्वार के पार्कों का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा. इन पार्कों में हमने ऐसे झूले लगाए हैं जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उपयोग कर सकते हैं. जो हमने फिजिकल मेंटेनेंस को देखते हुए लगाए हैं. इससे आमजन अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं.