उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में आधुनिक पार्क बनकर तैयार, HRDA ने दी शहरवासियों को सौगात - Haridwar-Roorkee Development Authority

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ( Haridwar-Roorkee Development Authority) ने शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है. एचआरडीए ने गंगा नहर पटरी पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक पार्क बनाया है.

haridwar
हरिद्वार में आधुनिक पार्क बनकर तैयार

By

Published : Dec 5, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 12:34 PM IST

हरिद्वार:शहरवासियों को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ( Haridwar-Roorkee Development Authority) ने बड़ी सौगात दी है. गंगा नहर पटरी पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए आधुनिक पार्क बनाया है. यह पार्क 20 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है. एचआरडीए के उद्यान भवन ने इसका निर्माण किया है. अधिकतर लोग अक्सर गंगा नहर पट्टी में मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने आते हैं. ऐसे में एचआरडीए द्वारा यह काम सराहनीय है. इस आधुनिक पार्क में ओपन जिम, फाउंटेन और बच्चों के लिए आधुनिक झूले लगे हैं.

एचआरडीए के सचिव उत्तम सिंह राणा ने बताया की विकास प्राधिकरण के अधीन में 88 जगह में पार्क बनने के प्रस्ताव आए हैं और जिसमें से 44 जगह के टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. जल्द ही हरिद्वार के पार्कों का स्वरूप बदला हुआ नजर आएगा. इन पार्कों में हमने ऐसे झूले लगाए हैं जिसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उपयोग कर सकते हैं. जो हमने फिजिकल मेंटेनेंस को देखते हुए लगाए हैं. इससे आमजन अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं.

हरिद्वार में आधुनिक पार्क बनकर तैयार.

पढ़ें:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हरिद्वार, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद करेगा सम्मानित

बता दें कि शहर के कई स्थानों पर खस्ताहाल पड़े पार्कों की अब जल्द ही दशा सुधरेगी. हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण अब 88 पार्क बनाएगा. एचआरडीए पार्कों ने पार्कों की लिस्ट तैयार कर ली है और ट्रेंडर प्रक्रिया चल रही है. एचआरडीए अपने अधीन आने वाले सभी पार्कों को चकाचका करेगा. इनमें बच्चों के खेलने के लिए झूले और बैंच आदि लगाई जाएंगी. जबकि एक पार्क जनता को समर्पित कर दिया गया है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details