रुड़की: एक तरफ जहां भूमाफिया अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर रहे हैं तो वहीं एचआरडीए पीछे-पीछे उनपर बुलडोजर चला रहा है. रुड़की में एचआरडीए ने हाल ही में भी दर्जनों कॉलोनियों पर बुलडोजर (Bulldozers on illegal colonies in Roorkee) चलाया था. एक बार फिर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अवैध कॉलोनियो का निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एचआरडीए के इस एक्शन से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, मंगलवार को विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया. कॉलोनी में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के बाद अधिकारियों ने निर्माण धारकों को चेतावनी भी दी है. रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डीएस रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम ने अनन्तपुर नन्हेड़ा समेत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया. ये कॉलोनियां विभाग से पास ना होकर बिना अनुमति के काटी जा रही थी. इससे पूर्व विभाग ने इन कॉलोनी स्वामियों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी, जिसके बाद उचित जवाब ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.