उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतला खेड़ा गांव में लगी भीषण आग, ग्रामीणों को लाखों का नुकसान - many home burning ashes

शाहपुर शीतला खेड़ा गांव की एक बस्ती में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग से ग्रामीणों का काफी नुकसान हुआ है.

शीतला खेड़ा गांव की एक बस्ती में अचानक लगी आग.

By

Published : May 3, 2019, 10:54 AM IST

लक्सर: नगर के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, किसी के हताहात होने की कोई सूचना नहीं है.

शीतला खेड़ा गांव की एक बस्ती में लगी आग.

बता दें कि लक्सर के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव की एक बस्ती में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़े:फिर बदला मौसम, तेज हवाओं के चल रही धूल भरी आंधी, बिजली ठप

वहीं, दमकल कर्मियों के घटनास्थल तक पहुंचने से पहले आग से ग्रामीणों का काफी नुकसान हो चुका था. बताया जा रहा है कि एक घर में कुछ दिनों बाद शादी थी. जिसके चलते पीड़ित ने घर में कुछ सामान जोड़ा था. जिसमें सोने चांदी के जेवरात भी थे. जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये थी. वहीं, पीड़ित परिवारों का कहना है कि आग रोड से बस्ती तक पहुंची थी. धीरे-धीरे आग ने उनके घरों को चपेट में ले लिया. जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details