लक्सर: नगर के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव में अचानक लगी आग से हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, किसी के हताहात होने की कोई सूचना नहीं है.
बता दें कि लक्सर के शाहपुर शीतला खेड़ा गांव की एक बस्ती में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे. जिसके बाद उन्होंने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.