उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: तेज तूफान से मकान की छत गिरी, तीन लोग घायल - Roorkee's strong storm

रुड़की में तेज तूफान से एक घर की छत दूसरे पड़ोस के घर पर गिर गई. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये.

roof-of-the-house-fell-in-strong-storm-in-roorkee-three-people-injured
रुड़की: तेज तूफान से मकान की छत गिरी

By

Published : Sep 23, 2020, 5:01 PM IST

रुड़की: आज सुबह आये तूफान से सरस्वती विहार कॉलोनी में एक मकान की छत की दीवार बराबर वाले सीमेंट के चादर वाले घर पर गिर गई. जिससे दूसरे घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रुड़की: तेज तूफान से मकान की छत गिरी

बता दें आज सुबह करीब छह बजे रुड़की में भारी तूफान आया. जिसके कारण शहर में जगहों पर पेड़ उखड़ गये. इसी तूफान में नगर निगम इलाके की सरस्वती कॉलोनी में एक घर की दीवार गिर गई. घर की ये दीवार पड़ोस के ही एक सीमेंट और चदरी वाले घर पर गिर गई.जिसमें तीन लोग घायल हो गये. पीड़ित परिवार काफी गरीब बताया जा रहा है जो मजदूरी कर अपना पालन पोषण करता है.

पढ़ें-ऋषिकेश: 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी का करेंगे लोकार्पण, जानिए खासियत

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके पास छत को ठीक कराने के लिए पैसे तक नहीं है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है. जिससे वे अपने टूटे घर को ठीक करवा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details