रुड़की: आज सुबह आये तूफान से सरस्वती विहार कॉलोनी में एक मकान की छत की दीवार बराबर वाले सीमेंट के चादर वाले घर पर गिर गई. जिससे दूसरे घर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में घर में सो रहे तीन लोग घायल हो गए. जिन्हे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें आज सुबह करीब छह बजे रुड़की में भारी तूफान आया. जिसके कारण शहर में जगहों पर पेड़ उखड़ गये. इसी तूफान में नगर निगम इलाके की सरस्वती कॉलोनी में एक घर की दीवार गिर गई. घर की ये दीवार पड़ोस के ही एक सीमेंट और चदरी वाले घर पर गिर गई.जिसमें तीन लोग घायल हो गये. पीड़ित परिवार काफी गरीब बताया जा रहा है जो मजदूरी कर अपना पालन पोषण करता है.