रुड़की:झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बारिश एक घर पर कहर बनकर टूटी है. शनिवार तड़के बेलना गांव में मकान की कच्ची छत गिर गई. हादसे में एक महिला और दो बच्चे मलबे में दब गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार तड़के 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पूनम अपने दो बच्चों के साथ मिट्टी के कच्चे घर में सो रही थी. तभी अचानक तेज बारिश से घर की छत गिर गई. जिसमें पूनम और उसके दोनों बच्चे दब गए.