उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़कीः तेज बारिश से गिरी घर की छत, मां समेत दो बच्चे दबे - उत्तराखंड में भारी बारिश

बारिश से एक बार फिर उत्तराखंड में जनजीवन अस्त-व्यस्त दिया है. बारिश के कारण शनिवार को एक कच्चा गिर गया. हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

रुड़की में बड़ा हादसा

By

Published : Aug 3, 2019, 10:41 PM IST

रुड़की:झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बारिश एक घर पर कहर बनकर टूटी है. शनिवार तड़के बेलना गांव में मकान की कच्ची छत गिर गई. हादसे में एक महिला और दो बच्चे मलबे में दब गए. जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

रुड़की में बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार तड़के 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पूनम अपने दो बच्चों के साथ मिट्टी के कच्चे घर में सो रही थी. तभी अचानक तेज बारिश से घर की छत गिर गई. जिसमें पूनम और उसके दोनों बच्चे दब गए.

पढ़ें- साहिया मंडी का कूड़ा बना लोगों के लिए मुसीबत, बीमारियों को दे रहा दावत

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकाला. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 108 को फोन किया गया, लेकिन काफी देर के बाद भी जब 108 नहीं आई तो ग्राम प्रधान में अपनी गाड़ी से तीनों को रुड़की लेकर गए. तीनों का सिविल अस्पताल रुड़की में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details