उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में लग्जरी होटल की वेबसाइट हैक, रूम बुक करने के नाम पर हो रहा फ्रॉड - Haridwar Gardenia Hotel Spa And Resort

हरिद्वार में एक होटल की वेबसाइड को हैकर्स ने हैक (Haridwar hotel website hacked) कर धोखाधड़ी कर डाली. हैकर्स ने होटल की जगह अपना फोन नंबर डाल दिया है. कई बार ग्राहक बुकिंग कर होटल पहुंचे तो पता चला कि कोई बुकिंग नहीं हुई है. उन्होंने मोबाइल नंबर दिखाया तो पता चला कि धोखाधड़ी हुई है.

Haridwar
हरिद्वार में लग्जरी होटल वेबसाइट हैक

By

Published : Jun 23, 2022, 12:53 PM IST

हरिद्वार: यात्रा सीजन शुरू होने के बाद हरिद्वार में होटलों से जुड़े फ्रॉड (Haridwar Cyber Crime) भी लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल (Haridwar Sidcul) स्थित एक बड़े लग्जरी होटल से जुड़ा हुआ है, जिसकी गूगल प्रोफाइल को ही हैकर्स ने हैक (Haridwar hotel website hacked) कर धोखाधड़ी कर डाली. इस साइट में हैकर्स ने होटल की जगह अपना फोन नंबर डाल दिया है. होटल की ओर से इस संदर्भ में पुलिस को तहरीर दी गई है. मामले को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जितनी तेजी से तकनीक हावी हो रही है, उसी तेजी से अब साइबर क्राइम भी बढ़ रहा है. सिडकुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होटल गार्डेनिया के जनरल मैनेजर मनीष बडोनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गार्डेनिया होटल स्पा एंड रिसोर्ट (Haridwar Gardenia Hotel Spa And Resort) की गूगल प्रोफाइल किसी अज्ञात व्यक्ति ने हैक कर ली है. इसके बाद उनका मोबाइल नंबर हटाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया है. बताया कि होटल के बजाय अपने मोबाइल नंबर पर ग्राहकों से होटल बुक करते हुए एडवांस पैसे वसूले जा रहे हैं.

पढ़ें-होटल बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

कई बार ग्राहक बुकिंग कर होटल पहुंचे तो पता चला कि कोई बुकिंग नहीं हुई है. उन्होंने मोबाइल नंबर दिखाया तो पता चला कि धोखाधड़ी हुई है. कई शिकायतें सामने आने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को तहरीर दी है. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साइबर सेल को भी इसके लिए पत्र भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details