उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिले होटल व्यापारी, टैक्स माफी की मांग

कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के होटल कारोबारियों ने टैक्स में छूट की मांग को लेकर आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिले.

By

Published : Jul 4, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 10:30 AM IST

Haridwar
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिले होटल व्यापारी

हरिद्वार: कोरोना के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हरिद्वार के होटल कारोबारियों ने टैक्स में छूट की मांग को लेकर आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिले हैं, इस दौरान होटल कारोबारियों ने मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने टैक्स माफ करने की मांग की है.

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिले होटल व्यापारी.

इस दौरान होटल कारोबारियों ने कहा कि लॉकडाउन हो जाने के बाद हरिद्वार की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. होटल कारोबार पूरी तरह ठप है बावजूद इसके उनके पास बिजली, पानी, सीवेज और हाउस टैक्स के बिल भेजे जा रहे हैं, उनकी मांग है कि सरकार होटल कारोबारियों को इन बिलों में राहत दे.

पढ़े-जयंती स्पेशल: सर जॉर्ज एवरेस्ट ने मसूरी में रहकर की थी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी की खोज

व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि होटल बंद होने से बेरोजगारी बढ़ रही है यदि यही हालात रहे तो उनके द्वारा उठाया गया कदम आत्मघाती भी हो सकता है. वहीं, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने होटल कारोबारियों की इन सभी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि होटल व्यापारियों द्वारा की गई मांग जायज है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details