लक्सरःशहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अकबरपुर ऊद गांव में अचानक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लक्सर सीएचसी लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि छात्राएं वायरल बुखार से पीड़ित थी और उन्हें पेट दर्द और उल्टी की भी शिकायत थी. जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि बीती रात छात्राओं ने पेट दर्द, उल्टी आदि की शिकायत की. एक के बाद एक छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर हॉस्टल में हड़कंप मच गया. पहले छात्राओं को हॉस्टल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद हॉस्टल वार्डन की सूचना पर सभी छात्राओं को एंबुलेंस से इलाज के लिए लक्सर सीएचसी लाया गया. सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इलाज के बाद छात्राओं की तबीयत में सुधार होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है.