उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैशाखी: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

बैशाखी के मौके पर देशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं. बैशाखी को खुशहाली का पर्व माना जाता है. इस मौके पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य के साथ ही खुशहाली की भी कामना करते हैं. ऐसी पंरपरा है कि आज से नई फसल कटनी शुरू होती है.

गंगा स्नान करते श्रद्धालु.

By

Published : Apr 14, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 6:32 PM IST

हरिद्वार: आस्था और श्रद्धा का पर्व बैशाखी आज पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर आज धर्मनगरी हरिद्वार में हजारों श्रद्धालु गंगा ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं पर्व को देखते हुए प्रशासन ने हरकी पैडी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

गंगा स्नान करते श्रद्धालु.

बैशाखी के मौके पर देशभर से श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचते हैं. बैशाखी को खुशहाली का पर्व माना जाता है. इस मौके पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य के साथ ही खुशहाली की कामना करते हैं. ऐसी पंरपरा है कि आज से नई फसल कटनी शुरू हो जाती है. फसलों की कटाई की खुशी में ही इस त्योहार को खुशहाली के पर्व के रूप में देश के कई प्रांतों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. माना जाता है कि जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है तो मेष संक्रांति होती है और साथ ही विशाखा नक्षत्र की प्रधानता हो तब बैशाखी का योग बनता है.

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस अवसर पर गंगा स्नान करने का खास महत्व है. उन्होंने कहा कि गंगा में स्नान करने से सारे कष्ट दूर होते है. साथ ही मनचाही मुराद भी पूरी होती है. इस बार बैशाखी पर सुबह से ही हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

वहीं भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. मेला क्षेत्र में पीएससी की आठ कंपनियां और कई जिलों की फोर्स लगाई गई है. जो हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Apr 15, 2019, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details