हरिद्वार/मसूरी/रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कुमाउंनी क्षेत्र के लोगों ने पारंपरिक बैठकी होली कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे को प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया. मसूरी में भी लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गले लगकर होली के पर्व का इजहार किया. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी लोगों में होली को लेकर जबरदस्त उत्साह है.
होली मिलन समारोह का आयोजन
होली के उपलक्ष्य में हरिद्वार जिले के शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में कुमाउंनी क्षेत्र के लोगों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान कुमाउंनी क्षेत्र की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहन कर नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही पारंपरिक होली के गीतों को गुनगुनाया. इसके अलावा प्रेस क्लब में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिले भर के पत्रकारों और उनके परिजनों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ होली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई भी मौजूद रहे.