उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला कारागार में हर्षोल्लास से मनाई गई होली, फिल्मी गीतों पर खूब थिरके कैदी

जिला कारागार हरिद्वार में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस दौरान कैदियों ने संतों के साथ फूलों की होली खेली.

Holi celebrated in district jail haridwar
Holi celebrated in district jail haridwar

By

Published : Mar 18, 2022, 12:58 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में होली की धूम मची है. जिला कारागार हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. हरिद्वार जेल में कैदियों को समाज से जोड़ने के प्रयास के लिए जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पूरी(निरंजनी) के साथ कई अन्य संत भी मौजूद रहे. इस अवसर पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष द्वारा जेल अधीक्षक का मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया. होली मिलन कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और जेल अधीक्षक ने एक दूसरे को होली की बधाई दी.

बीते दिन जिला कारागार हरिद्वार में होली मिलन कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें कैदियों ने उत्साह के साथ भाग लिया. जहां कैदियों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में धार्मिक कार्यक्रमों में होलिका दहन का मंचन किया गया और संतों के साथ फूलों की होली खेली. जिसमें संतों और जेल अधीक्षक सहित कैदियों ने होली का खूब आनंद लिया.

जिला कारागार में हर्षोल्लास से मनाई गई होली.

पढ़ें:बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बच्चों संग खेली फूलों की होली, कहीं ये बात

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्र पूरी ने कहा कि जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य के द्वारा किया गया आयोजन सराहनीय है. इससे कैदियों को अपने व्यवहार में सुधार करने का अवसर मिलता है. होलिका मंचन के नाटक के साथ ही होली के कुमाऊंनी व गढ़वाली लोकगीत का भी गायन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details