उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया ने सरकार से शहादत का बदला लेने की अपील, शहीदों को दी श्रद्धांजलि - पुलवामा आतंकी हमला

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया ने सरकार से शहादत का बदला लेने की अपील. हरकी पैड़ी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और किया दीपदान.

हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया

By

Published : Feb 21, 2019, 3:47 AM IST

हरिद्वारः पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बादपूरे देश में गम और आक्रोश का माहौल है. देशवासी शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.इसी के तहत भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर वंदना कटारिया ने हरकी पैड़ी पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और दीपदान किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से शहीदों की शहादत का बदला लेने की अपील की.


भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया बुधवार को अपने परिजनों और परिचितों के साथ हरिद्वार के हरकी पैड़ी पहुंची. इस दौरान उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले और पुलवामा एनकांउटर में शहीद हुए जवानों की आत्मा शांति के लिए मां गंगा में दीपदान कर प्रार्थना की. साथ ही शहीदों के परिवारों को इस दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की मनोकामना की.

हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया.


बता दें कि वंदना कटारिया हरिद्वार के औरंगाबाद क्षेत्र की रहने वाली हैं और वो राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की प्रमुख खिलाड़ी हैं. वंदना कटारिया ने कहा कि जवान हमारी हिफाजत के लिए बार्डर पर खड़े रहते हैं. उनके बदौलत हम लोग सुरक्षित रहते हैं. जवानों के शहीद होने पर सभी को दुख है, साथ ही कहा कि उनकी शहादत पर गर्व भी है. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत जाया नहीं जाने दी जाएगी और उन्हें विश्वास है कि भारत इस आतंकी हमले का बदला जरूर लेगी. इस कायराना हमले के जो भी जिम्मेदार हैं उनके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details