उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा देने की मांग, हिंदू युवा समाज ने भेजा ज्ञापन - हरिद्वार यति नरसिंहानंद सरस्वती की सुरक्षा की मांग

हिंदू युवा समाज ने यति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. बताया जा रहा है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती को लगातार धमकियां मिल रही है.

yati narsinghanand saraswati
यति नरसिंहानंद सरस्वती

By

Published : Apr 20, 2021, 11:29 AM IST

Updated : Apr 20, 2021, 11:45 AM IST

हरिद्वारःयति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर हिंदू युवा समाज से जुड़े लोग सड़क पर उतरे. रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी भी की. इस दौरान हिंदू युवा समाज के मोहित चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को ज्ञापन भेजा और डासना मंदिर गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की.

यति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा देने की मांग.

हिंदू युवा समाज के मोहित चौहान ने बताया कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को जानबूझकर विवाद का मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे में उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराना जरूरी है. साथ ही कहा कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से विवाद को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. हिंदुओं के हितों को लेकर महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती हमेशा ही सजगता से अपना सहयोग प्रदान करते चले आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ के सफल आयोजन से खुश जूना अखाड़ा, CM तीरथ को करेंगे सम्मानित

वहीं, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदुओं को संगठित होकर अपनी लड़ाई लड़नी है. हिंदू हितों में अपना योगदान देने वाले महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज सनातन संस्कृति व मानवता का संदेश देता चला आ रहा है, लेकिन कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के चलते हिंदुओं को दबाने के उद्देश्य से इस तरह के अनर्गल आरोप व बयान दे रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि यति नरसिंहानंद सरस्वती को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

Last Updated : Apr 20, 2021, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details